बुरी तरह से घायल हुआ स्टार खिलाड़ी(स्टार खिलाड़ी )
![(स्टार खिलाड़ी )](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2025/02/dertgfg.jpg)
रचिन रवींद्र : न्यूजीलैंड की टीम ने ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 78 रनों से जीत लिया। इस मैच में कीवी टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन इस मैच में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज (स्टार खिलाड़ी ) रचिन रवींद्र चोटिल हो गए और फील्डिंग करते समय वह एक बड़े हादसे का शिकार हो गए। अब उनके चोटिल होने से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कीवी टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
कैच लेते समय हुए चोटिल
न्यूजीलैंड के लिए पारी का 38वां ओवर माइकल ब्रेसबेल ने फेंका। तब पाकिस्तान के लिए क्रीज पर खुशदिल शाह और सलमान अली आगा मौजूद थे। 38वें ओवर की पहली 2 गेंदों पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद तीसरी गेंद पर सलमान अली ने एक रन ले लिया। फिर चौथी गेंद खुशदिल ने डीप की तरफ खेली, जिसे फील्डिंग कर रहे रचिन रवीन्द्र ने कैच करना चाहा, लेकिन गेंद उनके माथे पर जाकर लगी। इसके तुरंत बाद रचिन मैदान पर बैठ गए और उनके माथे से खून गिरने लगा। इसे देखकर पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। रचिन को इस हालत में देखकर टीम के फिजियो मैदान की तरफ भागे और उनका मुंह टॉवेल से भी ढक दिया। फिर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और उनके मुंह पर बर्फ लगाई गई। इस तरह का हादसा अक्सर मैदान पर देखने को नहीं मिलता है।
ग्लेन फिलिप्स ने लगाया शतक
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने दमदार बल्लेबाजी की। फिलिप्स ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 106 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वहीं मिचेल ने 81 रनों का योगदान दिया। अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने 58 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से कीवी टीम ने 330 रनों का हिमालय जैसा स्कोर बनाया।
पाकिस्तानी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने जरूर 84 रन बनाए, लेकिन बाकि के बल्लेबाजों का उन्हें सहयोग नहीं मिला। इसी वजह से पाकिस्तान की पारी बिखर गई। सलमान अली आगा ने 40 रन और तैयब ताहिर ने 30 रन बनाए। पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 152 सिमट गई।