स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम इस साल होने वाली आइबीए महिला विश्व चैंपियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा
कोलकाता, देश की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम इस साल होने वाली आइबीए महिला विश्व चैंपियनशिप में चोट के कारण हिस्सा नहीं लेंगी। कोलकाता में रविवार सुबह एक मैराथन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में मेरी कोम ने कहा, ‘मैं चोट के कारण आइबीए महिला विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लूंगी। मैं इससे जल्दी उबरने की कोशिश कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि इस चैंपियनशिप से हमें और भी चैपियन मिलेंगे। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देती हूं।’
मैरी कॉम ने हालांकि चोट की प्रकृति के बारे में कुछ नहीं बताया। मालूम हो कि आइबीए विश्व चैंपियनशिप एक मई से 14 मई तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित होगी। मेरी कोम विश्व चैंपियनशिप के इतिहास की सबसे सफल मुक्केबाज हैं। उन्होंने छह बार यह खिताब जीता है। मेरी कोम घुटने की चोट के कारण पिछले साल हुए बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स में भी हिस्सा नहीं ले पाई थीं।छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज मैरी कॉम की घोषणा से खेल प्रेमी निराश हुए हैं। विश्व चैंपियनशिप में कुल आठ पदक जीतने वाली 40 वर्षीय ने चोट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें किस प्रकार की चोट लगी है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रही हैं।
IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023, नई दिल्ली में 15 से 31 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। भारत टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार प्रत्येक दो साल में होने वाली इस चैंपियनशिप की मेजबानी करने को तैयार है।2001 में अपने आगाज के बाद से इस प्रतिष्ठित वैश्विक चैंपियनशिप का इससे पहले भारत में दो बार, 2006 और 2018 में आयोजन हो चुका है। इससे पहले भी इसका आयोजन नई दिल्ली में ही हुआ था। इसके अलावा भारत ने गुवाहाटी में साल 2017 में महिला युवा विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी की थी।