राज्य

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में टीडीपी की रैली( TDP rally) में मची भगदड़.

गुंटूर. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी की एक जनसभा ( TDP rally) में रविवार को भगदड़ मच गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. गुंटूर जिले के एसपी आरिफ हाफिज ने बताया कि टीडीपी की इस रैली में पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हुए थे. रैली में अचानक भगदड़ मच गई और तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

हाल ही में एन चंद्रबाबू नायडू की एक जनसभा के दौरान नेल्लोर में मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडूकी रैली गुंटूरके विकास नगर पहुंची थी. यहां संक्रांति उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भगदड़ मच गई.

आंध्रप्रदेश में नेल्लोर जिले के कांडुकुर में बुधवार को नहर में गिरने से एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये थे. यह हादसा तब हुआ था जब विधानसभा में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू वहां एक एक रोडशो को संबोधित कर रहे थे. पुलिस ने यह जानकारी दी थी. पुलिस के अनुसार लोग बड़ी संख्या में सभास्थल पर पहुंच गये थे और लोगों में आगे जाने की आपाधापी होने लगी थी. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
नायडू ने इस घटना के तत्काल बाद अपनी सभा रद्द कर दी थी और मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button