
Uttarakhand:देहरादून जिले में 18 लाख रुपये से अधिक की स्टांप चोरी पकड़ में आई है। इस मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने वसूली के लिए नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही संबंधित पर आठ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों जिलाधिकारी सोनिका ने स्टांप चोरी मामले में जांच के निर्देश दिए थे। इनमें जांच की गई तो पाया गया कि 18.67 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी कम पाई गई है।