राजनीति

सपा की तिरंगा यात्रा की शुरु, अखिलेश कन्नौज से करेंगे शुभारंभ

कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता विरोधी दल अखिलेश यादव आज दोपहर साढ़े 12 बजे झौआ गांव में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से मिलेंगे। साथ ही 15 अगस्त तक चलने वाले तिरंगा वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। झौआ गांव में एक घंटे रुकने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दो बजे ठठिया क्षेत्र के जवाहरपुरवा सत्तार में बंजारा नायक समाज को नायक मंदिर परिसर में तिरंगा वितरण करेंगे। साथ ही सपा का सदस्यता अभियान भी चलाएंगे। तीन बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तिर्वा के मोहल्ला शास्त्रीनगर पहुंचेंगे। यहां पार्टी कार्यकर्ता दिलीप सैनी के बेटे को श्रद्धांजलि देंगे। सपा कार्यकर्ता राजीव यादव का कहना है कि सीबीएसई से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले तीन टॉपरों को तिर्वा में लैपटॉप देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button