सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल प्रशिक्षक व शिक्षकों को किया गया सम्मानित !
इटावा- : राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर खेलों में अपना योगदान देकर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों एव खेल प्रशिक्षक, एवं शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधानाचार्य एसडीएम रामदयाल नें उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और एसडीएम नें उनके जीवन पर प्रकाश डाला। खेल उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 प्रयागराज में हुआ।
वह भारतीय सेना के एक सिपाही थे। उस समय 1928, 1932, 1936 के ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिला कर देश का झंडा दुनिया में ऊंचा किया। भारत सरकार ने उन्हें मेजर की उपाधि दी और उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उनका निधन 3 दिसंबर 1979 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने जन्मदिवस के अवसर पर नेशनल प्रतियोगिता में मेजर ध्यानचंद कॉलेज के पदक विजेता खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। जिसमें भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित सब जूनियर नेशनल फेडरेशन तैराकी प्रतियोगिता में कक्षा 7 के छात्र अजीत यादव ने तीन रजत पदक एवं एक गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कक्षा 10 के छात्र चित्रांशु राज नें हरियाणा में आयोजित सब जूनियर नेशनल फेडरेशन कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया एवं कक्षा 11 के छात्र हॉकी में पंकज सैनी नें उड़ीसा में आयोजित सब जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभा करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा कक्षा 12 के छात्र गौरव श्रीवास्तव व रसली ने गोवा में आयोजित जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभा करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इसी प्रकार ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित सीनियर स्कूल नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में कक्षा 12 के राहुल यादव ने उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभा करते हुए रजत पदक प्राप्त किया प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में सभी पदक प्राप्त खिलाड़ियों को कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य एसडीम द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पदक विजेता खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों में रामेश्वर तैराकी प्रशिक्षक, कमलेश कुमार यादव कुश्ती प्रशिक्षक,रणधीर सिंह हॉकी प्रशिक्षक, डॉ मोहम्मद जियाउर्रहमान हॉकी प्रशिक्षक को भी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नदीम अहमद,सिद्धार्थ कृष्णा एथलेटिक्स प्रशिक्षक,मोहम्मद साकिब खान फुटबॉल प्रशिक्षक,मीतू सिंह कबड्डी प्रशिक्षक,अंशुल त्रिपाठी बैडमिंटन प्रशिक्षक, राम सुशील, इंद्र कुमार,राम कुमार,पुष्पा कर शहरी इरफान,कुसुम कुमारी गंगवार,मनीषा उपाध्याय और रागिनी यादव, व्यवस्थापक महिपाल यादव आदि मौजूद रहे।