गांव में सर्वे के नाम पर हो रहा वसूली का खेल, अधिकारी अंजान !

सीतापुर(आशीष शर्मा) :- जनपद के हरगांव विकास खंड में सर्वे के नाम पर ग्रामीणों से वसूली की जा रही है। मजे की बात तो यह है कि न तो सीडीओ और न ही खंड विकास अधिकारी को इस सर्वें की जानकारी है। इधर इस सर्वे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने विकास खंड के एडीओ पंचायत पर सर्वे के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court,)के निर्णय के बाद अब दोनों घोटालों में दर्ज की गई सभी एफआईआर
हरगांव विकासखंड के ग्राम मुमताजपुर, फत्तेपुर मातिनपुर के ग्रामीण नेकपाल, नत्था, पप्पू, मुन्ना, राकेश, बल्ली, खेलावन, पंकज आदि का कहना है कि उनके गांव में सर्वे चल रहा है। सर्वे के नाम पर प्रतिव्यक्ति से 40 रुपए वसूले जा रहे हैं। परिवार के जितने सदस्य हैं, प्रति सदस्य के हिसाब से 40. रुपये लिए जा रहे हैं।

जबकि खंड विकास अधिकारी व मुख्यविकास अधिकारी इस सर्वे से अनभिज्ञ हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उनके पास रसीद मौजूद है, जिसमें प्रतिव्यक्ति से 40 रुपये लिए जा रहे हैं। ग्रामीणों के समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किस योजना के तहत सर्वे के नाम पर वसूली की जा रही है। इस संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि सरकार कोई भी योजना आती है, तो उसका प्रचार प्रसार किया जाता है।
जिले के अधिकारी ऐसी किसी भी योजना से इंकार कर रहे हैं। स्थिति साफ है कि सर्वे के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है। इस संबंध में एडीओ पंचायत वीरसेन तो स्वीकारते हैं कि उन्होंने सर्वे का पत्र जारी किया है। हालांकि वे योजना का नाम नहीं बता पाए। उन्होंने कहा कि 40 रुपये प्रति परिवार लेना है। इस संबंध में सीडीओ अक्षत वर्मा ने ऐसी किसी भी आदेश व निर्देश को लेकर अनभिज्ञता जताई है। ठीक इसी तरह का जवाब खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार ने भी दिया।
उन्होंने कहा कि उन्हे भी ऐसे किसी सर्वे की कोई जानकारी नहीं है। कुल मिलाकर विकासखंड व जिले के आला अधिकारी पूरे घटनाक्रम से अनभिज्ञ हैं, जबकि गांवों में सर्वे के नाम पर वसूली जारी है।