राष्ट्रीय
स्पाइसजेट (स्पाइसजेट)की फ्लाइट के अंदर अचानक से निकले लगा धुआं

नई दिल्ली. . यहदिल्ली-जबलपुर स्पाइसजेट (स्पाइसजेट) के विमान के अंदर धुआं होने के चलते फ्लाइट को दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा घटना आज सुबह की है. दरअसल, जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था तभी केबिन में चारों तरफ अचानक से धुआं फैलने लगा. घटना को लेकर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया है.