main slideराष्ट्रीय

Spicejet पर रैनसमवेयर हमला

नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनी ‘स्पाइसजेट'(Spicejet) ने कहा कि उसपर मंगलवार रात रैनसमवेयर हमला हुआ जिसके कारण उसकी उड़ानों के प्रस्थान में बुधवार सुबह देरी हुई। स्पाइसजेट(Spicejet) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, ”स्पाइसजेट(Spicejet) की कुछ प्रणालियों पर कल रात रैनसमवेयर हमला किया गया, जिससे आज (बुधवार) सुबह उड़ानों के प्रस्थान में देर हुई।’ प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी की आईटी टीम ने स्थिति नियंत्रित कर ली है और समस्या सुलझा ली है तथा विमानों का संचालन अब सामान्य है।

क्या होता है रैनसमवेयर हमला? क्यों है खतरनाक-

रैनसमवेयर एक प्रकार का नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ्टवेयर होता है जो किसी सिस्टम के एक्सेस को ब्लॉक कर सकता है। रैंसमवेयर क्रिप्टोवायरोलॉजी का एक प्रकार का मैलवेयर है जो पीडि़त के व्यक्तिगत डेटा को पब्लिश करने की धमकी देता है।

AB de villiers अगले साल IPL में करेंगे वापसी

रैंसमवेयर अटैक के जरिए अपराधी किसी सिस्टम के एक्सेस को ब्लॉक कर देता है और फिर पीडि़त पक्ष से फिरौती की मांग करता है। कुछ रैंसमवेयर किसी भी फाइल को नुकसान पहुंचाए बिना सिस्टम को लॉक कर सकते हैं। हालांकि कुछ एडवांस मैलवेयर क्रिप्टोवायरल एक्सटॉर्शन नामक तकनीक का उपयोग करते हैं जो काफी घातक हो सकता है।

मौजूदा समय में यह एक बढ़ता हुआ खतरा है और साइबर अपराधी इसके लिए भुगतान में अरबों डॉलर की मांग करते हैं। फिरौती नहीं देने पर वे आपके डाटा को लीक कर सकते हैं या फाइलों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button