राष्ट्रीय
स्पाइसजेट के विमान का हवाईअड्डे पर टायर फटा, यात्री सुरक्षित
नई दिल्ली। स्पाइसजेट के दिल्ली-मुंबई के एक विमान में सोमवार को हवाईअड्डे पर उतरते समय टायर फट गया। हालांकि, किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य को चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित उतर गए। एयरलाइन ने कहा कि उसके एक विमान का टायर मुंबई में हवाईअड्डे पर उतरने के बाद खराब पाया गया।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि विमान रनवे पर सुरक्षित उतर गया।
लैंडिंग पर रनवे खाली करने के बाद एक टायर खराब पाया गया।
एक प्रवक्ता ने कहा कि एटीसी की सलाह के अनुसार विमान को निर्धारित जगह खड़ा किया गया था।
प्रवक्ता ने कहा कि कैप्टन को लैंडिंग के दौरान कोई असामान्यता महसूस नहीं हुई और सभी यात्री सामान्य रूप से उतरे।