ऑयल स्पेलरों में मचा हड़कंप, शटर डालकर भागे स्पेलर मालिक !
कुरावली- सोमवार की दोपहर खाद्य विभाग की टीम ने एसडीएम के साथ कस्वा में ऑयल स्पेलरों पर छापेमारी की। दो दुकानों से तेल के नमूने लेकर जांच लैब को भेजे है। खाद्य विभाग की टीम की खबर सुनकर अन्य स्पेलरों के मालिकों ने शटर डालकर भाग गये।
खाद्य विभाग की टीम ने लिये नमूने भेजे जाँच लैब
सोमवार को खाद्य विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामसुंदर पटेल व एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के साथ अपनी टीम के साथ कस्वा के वाईपास रोड पर चल रहे स्पेलरों पर छापा मार कार्यवाही की जिनकी दुकानों से सेम्पल लेकर जांच लैब को भेज दिये है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामसुंदर पटेल ने बताया कि वाईपास रोड स्थित फौजी ऑयल स्पेलर के नाम से स्पेलर चला रहे है जिसके संचालक किशन सिंह पुत्र उमाशंकर निवासी बेदनटोला है। इनके स्पेलर का लाइसेंस लगभग 2 माह पहले ही एक्सपायर हो गया है।
इनके यहां से दो सेंपल लेकर जांच लैब को भेजे जा रहे है। उसके बाद वाईपास रोड स्थित दर्शन सिंह ऑयल स्पेलर पर छापा मार कार्यवाही करते हुये एक सेम्पल लेकर जांच लैब को भेजा है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। खाद्य विभाग की टीम को देखकर कस्वा के स्पेलर मालिकों में हड़कंप मच गया। अपनी अपनी दुकानों के शटर डालकर भाग गए। खाद्य विभाग की टीम के साथ नायब तहसीलदार हेरेंश कर्दम, जयदीप मौर्य, डीके वर्मा, सनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।