ब्रेकिंग न्यूज़

बच्चो को जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु 13 मार्च से प्रारंभ हो रहा विशेष टीकाकरण अभियान

मैनपुरी – जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु लगने वाले सभी टीके लक्षित बच्चों को प्रत्येक दशा में लगाये जाएं। विशेष अभियान के दौरान जो भी बच्चे टीकाकरण से वंचित है, उन्हें ड्यूलिस्ट में शामिल कर 13 मार्च से प्रारंभ हो रहे विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान टीके अवश्य लगाए जाएं। सभी स्थानों पर वीएचएनडी सत्र के दौरान आशा, एएनएम उपस्थित रहकर बच्चों का टीकाकरण करे। स्वास्थ्य केंद्र करहल, जागीर, सुलतानगंज, मैनपुरी अबर्न में टीकाकरण की प्रगति निराशाजनक है, जननी सुरक्षा योजना में भी प्रगति ठीक नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र कुरावली में 17, किशनी में 15, कुचेला-जागीर में 11-11, बेवर में 12, जिला महिला चिकित्सालय में 13 संस्थागत प्रसव गत माह के सापेक्ष कम हुए हैं। जनपद मंडल में इस योजना में तीसरे स्थान पर है, संबंधित प्र. चिकित्साधिकारी नेतृत्व देकर टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना की प्रगति सुधारें, स्वास्थ्य विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मी खासतौर पर आशा, संगिनी, एएनएम गभर्वती महिलाओं, उनके परिजनों को संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित करें। उन्हें बताएं कि प्रसव के उपरांत प्रसूता को स्वास्थ्य केंद्र पर ही नाश्ता, खाना उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही डिस्चार्ज होने पर एंबुलेंस से घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रू. 1400 एवं शहरी क्षेत्र में रू. 1000 की धनराशि प्रसूता को उपलब्ध कराई जा रही है।

थ्री व्हीलर ने बाइक सवार को टक्कर मारकर किया घायल

उक्त निर्देश जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा के दौरान देते हुए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में माह फरवरी में सबसे अधिक 2698 गोल्डन कार्ड बनवाने पर प्र. चिकित्साधिकारी कुरावली डा. अनिल कुमार, बी.पी.एम. सरोज यादव, बी.सी.पी.एम. क्षितिज वमार् के कार्यो की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र दिए जाने के निर्देश दिए साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी करहल, कुचेला, सुल्तानगंज, बरनाहल, मैनपुरी अबर्न को गोल्डन कार्ड बनवाये जाने में रुचि न लेने पर चेतावनी जारी करने के भी आदेश दिए। उन्होने कहा कि प्र. चिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की आशाओं, संगिनी से निरंतर संवाद करें, उनके मानदेय का समय से भुगतान हो, सभी चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टाॅफ, आशा, ए.एन.एम. आपस में समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं को पात्र तक पहुंचाएं, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य केन्द्र पर  आने वाले मरीजों, उनके तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार करें।

महिलाओं को डीजे पर नाचने के लिये जबरन खींचने से रोकनेपर की मारपीट

श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान कहा कि कई कायर्क्रमों में जनपद के कुछ स्वास्थ्य केंद्रों की प्रगति बेहद निराशाजनक है, आशा फॉलो-अप विजिट 02 साल से छोटे बच्चों के टीकाकरण, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कायर्क्रम में भी कुछ स्वास्थ्य केन्द्रो की प्रगति निराशा जनक है। उक्त योजनाओं की प्रगति आगामी माह तक सुधारी जाये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित प्र. चिकित्साधिकारी के विरूद्ध कठोर कायर्वाही की जायेगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित प्र. चिकित्साधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, जिला कायर्क्रम अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि पोषण पुनवार्स केंद्र सेम-मेम बच्चों को भर्ती कराया जाए, किसी भी दिन एनआरसी का कोई बैड खाली न रहे, प्रत्येक विकास खंड, स्वास्थ्य केन्द्र से प्र. चिकित्साधिकरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी चिन्हित कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित कर एनआरसी में भर्ती करायें। ताकि उनकी सेहत सुधरे और वह जल्द से जल्द कुपोषण से सुपोषण की श्रेणी में आ सकें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, क्षय रोग नियत्रंण कायर्क्रम, परिवार नियोजन कायर्क्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पी.सी.पी.एन.डी.टी. आदि की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्रथमवार गर्भ धारण करने वाली प्रत्येक पात्र महिला को मिले, सुनिश्चित किया जाये। उन्होने जिला क्षय रोग अधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के दौरान टीमें घर-घर जाकर लोगों की जांच करें, इस अभियान हेतु 178 टीमें लगाई गयी हैं। जिसमें 534 कर्मी लगाये हैं। जो घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे, इस कार्य में 287 आशाओं, 08 चिकित्सकों का भी सहयोग लिया जायेगा, क्षय रोग केन्द्र मैनपुरी, सगामई, बेवर, करहल, सुल्तानगंज, कुरावली, किशनी, कुचेला में संदिग्ध लोगों के स्वास्थ्य की जांच होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. मदन लाल, मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला डा. ए.के. पचैरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला कायर्क्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, यूनिसेफ से संजीव पांडेय, डब्ल्यूएचओ से डॉ. बी.पी. सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव राय बहादुर, राजीव राय सहित समस्त प्र. चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविंद्र गौर, डी.पी.एम. संजीव पाण्डेय  आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button