उत्तर प्रदेशराज्य

लेवाना अग्निकांड के बाद उत्तर प्रदेश अग्नि शमन विभाग में खास अभियान

मथुरा । लखनऊ (fire department) के होटल लेवाना में हुए अग्निकांड के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अग्नि शमन विभाग (fire department) खास अभियान चला रहा है। इनमें से अधिकांश नियमों को ताक पर रखकर संचालित किए जा रहे हैं तो कई ऐसे हैं जो इतनी संकरी गलियों में हैं जहां आपात स्थिति में फायर टैंडर भी नहीं पहुंच सकते। मथुरा में भी अग्नि शमन विभाग ने 3 दिवसीय अभियान के तहत पहले दिन 45 होटल,गेस्ट हाउस ,धर्मशाला को चैक किया।

चैकिंग के दौरान मिली कमियों के कारण 22 होटल,हाई राइज बिल्डिंग,धर्मशाला और आश्रम स्वामियों को नोटिस दिया गया। अग्नि कांड के बाद जब जांच की गई तो होटल नियमों को ताक पर रख कर बनाया गया था। यहां अग्नि कांड रोकने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं थे। इस अग्नि कांड के बाद दमकल विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में बने होटल और गेस्ट हाउस की चैकिंग के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान किसी बिल्डिंग में अग्नि शमन के उपकरण काम नहीं कर रहे थे तो कहीं पानी की उपलब्धता नहीं थी।

कई बिल्डिंग ऐसी भी मिली जहां आपात स्थिति में फायर टेंडर भी नहीं पहुंच सकते। ऐसी इमारतों के संचालकों को विभाग ने नोटिस जारी किया है। लखनऊ की घटना के बाद मथुरा में फायर सर्विस से जुड़े अधिकारी यहां के होटल,गेस्ट हाउस,धर्मशाला के अलावा हाई राइज बिल्डिंग में विशेष चैकिंग अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत विभाग ने 45 होटल,गेस्ट हाउस,धर्मशाला और बहुमंजिला भवनों को चैक किया गया। यहां टीम ने अग्नि शमन उपकरण, आग लगने के समय पानी की उपलब्धता और अग्नि शमन उपकरण को कैसे चलाया जाता है इसका निरीक्षण किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button