हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व,इसे धारण करने के हैं विशेष नियम

नई दिल्ली, हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है। जिस घर के आंगन में तुलसी का पौधा होता है वहां पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। घर का माहौल तुलसी के पौधे के कारण पवित्र बना रहता है। ऐसे में तुलसी की माला का भी खास महत्व होता है। तो चलिए जानते हैं तुलसी की माला के खास महत्व के बारे में। इसे धारण करने से क्या-क्या फायदे होते हैं। इसी के साथ जानेंगे तुलसी की माला का जाप करने के क्या लाभ हैं।
इन नियमों का पालन कर धारण करें तुलसी की माला
1. तुलसी का पौधा घर में होता है तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में यदि आप तुलसी की माला को धारण कर लेते हैं तो आपके मन-मस्तिष्क में भी सकारात्मक ऊर्जा पहुंचने लगेगी।
2. तुलसी की माला को धारण करते वक्त कुछ बातें ध्यान में रखनी होती हैं। उनमें से एक खास बात ये है कि तुलसी की माला को गंगाजल से शुद्ध करने के बाद ही पहनना चाहिए।
3. तुलसी की माला पहनने से ग्रह भी मजबूत होते हैं। यदि आपका बुध और गुरु कमजोर है तो इसे पहनने से फायदा मिलेगा।
4. तुलसी की माला को धारण करेंगे तो मां लक्ष्मी, विष्णु भगवान और कृष्ण भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होगी।
5. याद रहे कि तुलसी की माला धारण करने के बाद आप मांस-मच्छी नहीं खा सकते हैं। आपको सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए तभी मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।
6. तुलसी की माला एक बार धारण करने के बाद भूल कर भी इसे अपने शरीर से कभी अलग न करें। ये अशुभ माना गया है।
7. तुलसी की माला का जाप करने वाले ध्यान दें कि जिस माला का जाप करते हैं, उसे भूल कर भी न पहनें। पहनने वाली माला और जाप करने वाली माला अलग-अलग होनी चाहिए।
8. जिस एक माला का जाप हमेशा करते हैं उसी माला का जाप करना चाहिए। कभी दूसरी माला का जाप भूल कर भी न करें।