विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान : अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की हुई बैठक !
अयोध्या -: जिलाधिकारी निखिल टीकाराम के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोगों की रोकथाम एवं जनसामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान-2025 के अंतर्गत अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की तृतीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक बैठकें आयोजित कर समन्वित प्रयास करें। सभी अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर जमीनी हकीकत का मूल्यांकन करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए, ताकि जनपद को संचारी रोगों से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों का सामूहिक उत्तरदायित्व है, जिसमें सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अभियान के अंतर्गत निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार समयबद्ध ढंग से कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्य क्षेत्र में कोई भी गतिविधि लंबित न रहे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि अभियान के अंतर्गत घर-घर भ्रमण दलों का गठन कर लोगों को बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ आदि लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक परीक्षण एवं इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है।
नगर निगम/पंचायती राज विभाग को फॉगिंग, लार्वा नष्ट करना, जलभराव की सफाई, कूड़ा निस्तारण, वॉटर टैंक की सफाई एवं क्लोरीनेशन नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए। बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग को विद्यालयों में संचारी रोगों से बचाव हेतु बच्चों को जागरूक करने, उन्हें साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करने, एवं शिक्षक अभिभावक बैठक में स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देने के निर्देश दिए गए। बाल विकास एवं पोषण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से छोटे बच्चों व माताओं में साफ-सफाई, हाथ धोने की आदत और पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता पर विशेष बल दिया गया।
पशुपालन विभाग को मवेशियों के ठहराव वाले स्थानों पर नियमित सफाई एवं कीटनाशक छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायती राज अधिकारी, नगर पालिका/निगम के अधिशासी अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पशुपालन, बाल विकास एवं पोषण, स्वच्छ भारत मिशन, सिंचाई, जल निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।