लखनऊ

लखनऊ में एशबाग जल संयंत्र की विशेष सफाई और निरीक्षण अभियान, 12 लाख लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी !

लखनऊ -:  लखनऊ के 12 लाख लोगों को रोज़ पानी आपूर्ति करने वाले एशबाग जल संयंत्र में गुरुवार को जलकल विभाग ने विशेष सफाई और निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को और अधिक शुद्ध और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराना था।अभियान की निगरानी जलकल विभाग के जनरल मैनेजर कुलदीप सिंह ने की।

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से संयंत्र की कार्यप्रणाली में सुधार लाने और सभी तकनीकी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।अधिशासी अभियंता सचिन यादव ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान संयंत्र के विभिन्न हिस्सों जैसे क्लोरीनेशन सिस्टम, प्रेस फिल्टर यूनिट, पंप हाउस, कंट्रोल रूम और ट्रीटमेंट यूनिट की पूरी सफाई और धुलाई की गई। साथ ही पाइपलाइन और जल प्रवाह व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया।

अब संयंत्र में 71 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे हर गतिविधि पर 24×7 निगरानी रखी जा रही है। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और किसी भी गड़बड़ी का त्वरित समाधान किया जा सकेगा।जलकल विभाग के जनरल मैनेजर कुलदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संयंत्र की रोजाना सफाई, मशीनों का रखरखाव और जल गुणवत्ता की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। उन्होंने कहा, “पानी हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित पहुंचे, यह हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।” इस अभियान का सीधा लाभ लखनऊवासियों को मिलेगा। बेहतर सफाई और तकनीकी सुधार से अब उन्हें शुद्ध, सुरक्षित और बिना रुकावट के पानी प्राप्त होगा। जलकल विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह के नियमित निरीक्षण और सुधारात्मक कदम उठाए जाते रहेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button