उत्तर प्रदेश
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – श्री उमाकांत त्रिपाठी
बांदा 3 नवंबर 2022, – अर्हता दिनांक 1-1-2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट बांदा में बैठक संपन्न हुई। बैठक मे-श्री उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री उत्तम सक्सेना, संयोजक भारतीय जनता पार्टी, बांदा, श्री बी०लाल, उपाध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, बांदा, श्री श्यामबाबू तिवारी, सचिव, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, बांदा, श्री राम सेवक प्रजापति, जिला महासचिव, बहुजन समाजवादी पार्टी, बांदा, श्री सत्येन्द्र कुमार, सचिव, समाजवादी पार्टी, बांदा, श्री डी०सी०राजौरिया, प्र0सहा0 जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री एस०एन० मिश्रा, वरिष्ठ सहायक निर्वाचन कार्यालय, बांदा
वह बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने पदाधिकारियों को अवगत कराया कि अर्हता दिनांक 1-1-2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 9-11-2022 को होगा तथा पुनरीक्षण में दिनांक 8-12-2022 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी तथा उक्त अवधि में चार विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित है कि आयोग के निर्देशानुसार आपके द्वारा विधान सभावार/ बूथ वार बूथ लेबिल एजेण्ट (बीएलए) नियुक्त किये जाने हैं। यदि बूथवार बीएलए की नियुक्ति कर ली गयी हो तो उसकी सूची इस बैठक में उपलब्ध कराने का कष्ट करें, यदि अभी तक बीएलए की नियुक्ति नहीं गयी है तो दिनांक 9-11-2022 से पूर्व बीएलए की नियुक्ति कर जिला निर्वाचन कार्यालय में उसकी सूची उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रति उपलब्ध करायी गयी तथा दिनांक 9-11-22 को जनपद में मतदान केन्द्र/स्थलों मतदाताओं, विधान सभावार महिला पुरूष मतदाताओं आदि का विवरण उपलब्ध कराया गया। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आयोग द्वारा प्रारूप-6, प्रारूप-7 एवं प्रारूप-8 आदि को संशोधित कर दिया गया, जिसकी प्रतियां आपको संज्ञान हेतु उपलब्ध करायी जा रही है तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव को आलेख्य प्रकाशन दिनांक 9-11-2022 हेतु आलेख्य सूची कार्यालय द्वारा दिनांक 8-11-2022 को उपलब्ध करायी जायेगी।
बैठक के अंत में अनुरोध किया गया कि दिनांक 9-11-2022 से प्रारम्भ हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान अधिक से अधिक युवाओं एवं महिलाओं के नाम बढ़ाये जाने पर विशेष प्रयास कराये जाये जिससे जेण्डर रेशियों एवं एज-कोहार्ट में अपेक्षित सुधार हो सके बैठक में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी द्वारा विधान सभावार बीएलए की सूची उपलब्ध करायी गयी जिसे संबंधित तहसील को भेजा जा रहा है। बैठक में शेष उपस्थित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वह दिनांक 5-11-2022 तक बीएलए की नियुक्ति विधान सभावार/ बूथवार कराकर इस कार्यालय को एवं संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करें।