main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Parliamentary Constituency Wayanad : बोलें राहुल: पीएम को मनरेगा को गहराई से समझने की जरूरत…

वायनाड। Parliamentary Constituency Wayanad : बोलें राहुल: पीएम को मनरेगा को गहराई से समझने की जरूरत….. केरल यात्रा के दूसरे दिन भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में मौजूद हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए की सरकार ने संकल्पित, विकसित और लागू किया था। मुझे याद है जब इसका पहली बार उल्लेख किया गया था तब हमें काफी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था। नौकरशाहों, व्यवसायियों ने कहा था कि यह पैसे की बर्बादी है।

Parliamentary Constituency Wayanad : ‘प्रधानमंत्री मनरेगा की गहराई को समझ ही नहीं पाए हैं’, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला

मनरेगा को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि जब मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री को मनरेगा के खिलाफ बोलते हुए सुना तो मैं चैंक गया था। उन्होंने इसे यूपीएकी विफलताओं का जीवंत स्मारक बताया था। उन्होंने इसे राजकोष पर एक बोझ बताया था। इससे मुझे एहसास हुआ कि प्रधानमंत्री वास्तव में मनरेगा की गहराई को नहीं समझ पाए हैं।

Kanhaiya Lal Murder : एनआईए करेगी जांच, अब तक पांच गिरफ्तार…

राहुल ने कहा कि मैं कोरोना काल के दौरान देख रहा था जब हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हुए वहीं मनरेगा ने लोगों को बचाया था। यूपीए ने उस समय मनरेगा पर कोई सवाल नहीं उठाया क्योंकि यह स्पष्ट हुआ जो उन्होंने यूपीए की विफलताओं का जीवंत स्मारक बताया था उसी चीज ने भारत को कोविड के समय बचाया।

Weekly Transition : भारत में कोरोना संक्रमण के 17,092 नए मामले, जाने पूरी खबर

इससे पहले राहुल गांधी शुक्रवार को मनांथावडी में एक किसान बैंक के भवन का उद्घाटन और सुल्तान बाथेरी में यूडीएफ बहुजन संगमम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज हमारे किसानों और कृषि को नजरअंदाज किया जा रहा है। किसानों को बिना किसी समर्थन के उन्हें उनकी स्थिति पर छोड़ दिया गया है। सरकारों को हमारे किसानों और कृषि की रक्षा के लिए काम करना चाहिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button