uncategrized
एस पी ने परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया !
विचार सूचक -: ( बिजनौर ) -: पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, बिजनौर स्थित परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया । परेड के दौरान टोलीवार ड्रिल का आयोजन कर अनुशासन, एकरूपता एवं समन्वय पर विशेष बल दिया गया तथा प्रशिक्षण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, अनुशासित एवं प्रभावी बनाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए ।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं, जे.टी.सी. प्रशिक्षण कक्षाओं, बैरक, भोजनालय एवं अनुशासनात्मक व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान बैरकों की स्वच्छता, मैस की भोजन व्यवस्था तथा रहन-सहन की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ।