तेजाब पीडि़ता दलित बच्चियों को सपा ने एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्वमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह ने पार्टी के नेताओं के साथ गोण्डा जिला चिकित्सालय में भर्ती तेजाब पीडि़ता दलित बच्चियों का हालचाल जाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से उनके पिता घुरई प्रसाद को चिकित्सा हेतु एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। स्मरणीय है गोण्डा के परसपुर थाना क्षेत्र के पसका ग्राम निवासी घुरई प्रसाद की घर में सो रही तीन बेटियों-खुशबू 17वर्ष, कोमल 12वर्ष तथा आंचल 08वर्ष पर तेजाब फेंका गया था। जिससे वे बुरी तरह झुलस गई। उनका उपचार गोण्डा जिला अस्पताल में हो रहा है। पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह तथा पूर्व मंत्री श्री योगेश प्रताप सिंह के साथ पप्पू यादव जिलाध्यक्ष, राजेश्वरी प्रसाद चौधरी पार्टी उपाध्यक्ष, जिला महासचिव राजेश दीक्षित, देवेन्द्र सिंह, बलराज सिंह, मंगली प्रसाद, संजय साहू, सिद्धार्थ सिंह, कुलदीप, सोमनाथ तिवारी, हरीराम आदि कई पदाधिकारी नेता तेजाब पीडि़ता और उनके परिवार से मिले।