उत्तर प्रदेश

सपा विधायकों ने सूखाग्रस्त जिला घोषित करने की उठाई मांग

गाजीपुर । बारिश (drought prone district) नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। अब तक 25 प्रतिशत भी धान की बुवाई और रोपाई का काम नहीं हो सका है। सावन का महीना बीतने को है। मगर मौसम की बेरुखी बरकरार है। ऐसे में धान की खेती करने वाले किसान उदास हैं। जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में प्रस्ताव पास किया है।

इस बैठक में जिले के लगभग सभी विधायक और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी तथा बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भी मौजूद थे। कुछ किसान किसी तरह धान की रोपाई कर ले रहे हैं तो तेज धूप के कारण पत्तियां पीली पड़ जा रही हैं। बारिश न होने और सूखी नहरों के चलते किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं।

सावन में खेतों में पड़ी दरार किसानों के लिए बड़ी आपदा है। वहीं जंगीपुर विधानसभा के सपा विधायक किसानों की इस समस्या को देखते हुए जिले के कई विधायकों ने उत्तर प्रदेश सरकार से गाजीपुर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित (drought prone district) करने की मांग की है। नहरें भी पूरी तरह से नही चल पाई हैं।

ज्यादातर किसानों की खेती बरसात पर ही निर्भर है। उन्होंने किसानों की समस्यायों को देखते हुए मुख्यमंत्री से गाजीपुर समेत पूर्वांचल को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। गाजीपुर के सदर सपा विधायक जय किशन साहू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। कहा कि जिले में न्यूनतम बरसात होने के कारण यहां के 75 से 80 प्रतिशत किसान धान की रोपाई नहीं कर सके हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button