उत्तर प्रदेशराज्य

दूसरी जेल शिफ्ट किए गए सपा विधायक रमाकांत यादव

आजमगढ़ । आजमगढ़ (SP MLA) की फूलपुर विधानसभा से सपा विधायक रमाकांत यादव दूसरी जेल शिफ्ट (SP MLA) किए गए हैं। शासन के आदेश पर उन्हें आजमगढ़ की इटौरा जेल से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेजा गया है।

इस छापेमारी में 12 मोबाइल, 97 पुड़िया गांजा, एलईडी टीवी भी बरामद हुई थी। इस मामले में जिला प्रशाासन की रिपोर्ट पर जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर निलंबित भी किए जा चुके हैं।

माहुल में जहरीली शराब से 13 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जिस ठेके से यह शराब बिकी थी, वह बाहुबली विधायक के भांजे रंगेश यादव का था। जिला प्रशासन ने रंगेश यादव पर गैंगस्टर, रासुका के तहत कार्रवाई कर 67 लाख की संपत्ति भी कुर्क किया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि एक दिन पहले शासन का निर्देश मिला।

सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शनिवार को रमाकांत को सुबह आठ बजे फतेहगढ़ के लिए रवाना किया गया। पूरी शिफ्टिंग बहुत ही गोपनीय तरीके से हुआ। जहरीली शराब कांड में रमाकांत का नाम सामने आया था।सपा विधायक रमाकांत यादव से मिलने 22 अगस्त को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी आए थे।

लगभग एक घंटे की मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार के इशारे पर विराधियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव ने हत्या के प्रयास और धरना प्रदर्शन के पुराने मामले में 25 जुलाई को सरेंडर किया था और जेल चले गए थे। जेल जाने के बाद जहरीली शराब कांड की विवेचना में भी सपा विधायक रमाकांत यादव का नाम सामने आ गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button