बीमारी से सपा नेता रामसिंह यादव लंबी बीमारी के चलते मौत !

कदौरा-: थाना क्षेत्र के चतेला निवासी सपा नेता रामसिंह यादव की शनिवार सुबह लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई। अंतिम संस्कार में सांसद,जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ सपा नेताओं ने परिजनों को ढांढस बंधाया। सपा नेता रामसिंह यादव कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे, छह माह से उनका इलाज चल रहा था। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कीमो नहीं चढ़ पाया। मृतक के तीन बच्चे है दो पुत्र एक पुत्री है। पत्नी प्रीति व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंचे पार्टी के नेताओं ने समाजवादी पार्टी का झंडा उढ़ा कर श्रद्धांजलि दी।
दैनिक भद्रावती टाइम्स उत्तर प्रदेश चीफ हेड रानू मंसूरी ,अंतिम यात्रा में हिंदू – मुस्लिम एकता के प्रतीक मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंचे।
जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर,सांसद पुत्र राजू अहिरवार,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी अजहर बेग,अजीत यादव कालपी विवेक यादव,पंकज दीक्षित,विजय निस्बा,शाकिर अली,मुराद मंसूरी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी,बीरेंद्र बबीना रमजान अली अकबरपुर इटौरा, इदरीश उर्फ गिल्ला मास्टर,राघवेंद्र मोखरी,वेद प्रकाश अहिरवार,प्रधान मो0 आवेश, बंटा चतेला,अभिषेक पुरवार,तौसीफ नेता, रोहित वर्मा बबीना,बृजमोहन,बबलू बबीना यासीन मंसूरी उर्फ रानू आदि ने परिजनों को ढांढस बंधा कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।