उत्तर प्रदेश

जाफरगंज थाने का निरीक्षण करते एस पी। पुलिस अधीक्षक ने जाफरगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। मऊदेव चौकी का प्रस्ताव भेज, भू माफियों पर करें कार्यवाही। जल्द होगा मऊदेव चौकी का भवन निर्माण।

विचार सूचक –जाफरगंज / गुरुवार दो बजे एस पी ने जाफरगंज थाने का औचक निरीक्षण किया ।जिसमे निरीक्षण के अलावा मऊदेव चौकी का मुद्दा जोरों पर छाया रहा। जफरगंज थाने का पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया।जिसमे माल खाना, मेस, असलहों का रखरखाव साफ सफाई,देखी ।जो कि सही पाई गई। महिला डेस्क वा कंप्यूटर आपरेटर से आई जी आर एस की जानकारी ली।थाने में लगभग 30 मिनट रुकने के दैरान थाने में नवनिर्मित आरक्षी बैरिक को देखा।जिसमे सबसे ज्यादा मुद्दा मऊदेव चौराहे में सराबियों के आतंक वा विकी पी डब्लू डी, जी एस सरकारी जमीन विक्री को लेकर भड़क उठे और आवंटित पड़ी चौकी की पैमाईश करा जगह चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू करे। चौकी निर्माण कार्य में बाधक बनने वालो के खिलाफ अभियान चला सख्त कार्यवाही करे। वहा का अतिक्रमण खाली करवा चौकी का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button