उत्तर प्रदेशउन्नाव

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने किया जांच पड़ताल

उन्नाव । उन्नाव (investigation) में मोहर्रम को लेकर पिछले कई दिनों से एसपी दिनेश त्रिपाठी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर के कई मोहल्ला में पहुंच कर जांच पड़ताल (investigation) की। अंजुमन हुसैनिया व अंजुमन अजा ए हुसैन की ओर से सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक शिविर दौरान रक्तदान किया जाएगा।

उन्होंने संवेदनशील तालिब सरांय मोहल्ला स्थित कर्बला का निरीक्षण किया और कोतवाली इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। दसवीं मोहर्रम को जुलूस व ताजिए उठाने के बाद दफन करवाए जाने तक सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फोर्स की तैनाती की गई है।

जिसमें एक कंपनी पीएसी के अलावा कमांडो व थानों का फोर्स की डंडा तथा बॉडी प्रोटेक्शन के साथ ही टियर गैस आदि के साथ ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके साथ ही जुलूस को लेकर इसकी ड्रोन से निगरानी होगी।

नवी व दसवीं मोहर्रम को उठाने वाले ताजिया व जुलूस को लेकर प्रशासन ने भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। मोहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व एसपी के निर्देश पर गंगाघाट क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

वहीं मुस्लिम क्षेत्रों में जुलूस को लेकर सोमवार को पूरे दिन तैयारियां चलती रही। नवीं मोहर्रम को सदर कोतवाली के चौधराना मोहल्ला व सफीपुर तथा बांगरमऊ आग का देर रात मातम मनाया गया। नवीं मोहर्रम को अलग-अलग क्षेत्रों में उन्नीस स्थानों पर मातम हुआ। दसवीं मोहर्रम को यानी की आज पूरे जिले में 152 जगहों पर जुलूस व ताजिए निकाले जाएगें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button