main slideअंतराष्ट्रीयखेलप्रमुख ख़बरें

South Africa महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में

वेलिंगटन। South Africa महिला क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला जाने वाला लीग मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद मौजूदा 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई।

‘HIJAB’ विवाद पर तुरंत सुनवाई से Supreme court ने किया इनकार

दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, जिसके साथ South Africa के अब नौ अंक हो गए हैं, जबकि वेस्ट इंडीज के सात अंक हैं। वेस्ट इंडीज के पास भी हालांकि अभी नॉकआउट चरण में प्रवेश करने का मौका है, लेकिन वह तभी क्वालिफाई कर पाएग, जब इंग्लैंड या भारत में से कोई एक टीम अपना आखिरी लीग मैच हारती है। इंग्लैंड का आखिरी मैच बंगलादेश, जबकि भारत का दक्षिण अफ्रीका के साथ होना है।

बारिश से पहले 10.5 ओवर तक खेल हुआ, जिसमेंSouth Africa ने मिग्नॉन डू प्रीज के 31 गेंदों पर 38 रन की बदौलत चार विकेट पर 61 रन बनाए। वहीं वेस्ट इंडीज की ओर से चिनले हेनरी ने पांच ओवर में 19 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इसके बाद बारिश आ गई और मैच बेनतीजा रहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button