भोपाल । प्रदेश (political positions) के निगम मंडलों, सरकारी वकीलों, जनभागीदारी समिति और सरकार में सभी खाली राजनीतिक पदों (political positions) पर नियुक्तियां जल्द होंगी। रविवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक में ये तय हुआ। वर्तमान व्यवस्था के तहत एक मंत्री के पास अधिकतम 2 जिलों के प्रभार हैं, लेकिन अब 1 जिले में एक से अधिक मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसी दौरान मिशन 2023 की सारी रणनीति बनाई जाएगी। वहीं निकाय चुनाव में हार के चलते 18 जिलाध्यक्षों को बदला जाएगा।
खासकर उन जिलों में जहां हाल में हुए स्थानीय निकायों के चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है या फिर नुकसान उठाना पड़ा है। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, ओमप्रकाश धुर्वे, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, लालसिंह आर्य, सांसद राकेश सिंह, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कविता पाटीदार मौजूद थे।सिंधिया ने निर्दलीयों को पार्टी में वापस लेने और चुनाव लड़ने वाले बागियों पर कार्रवाई नहीं होने पर बात की है। भाजपा संगठन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बैठक में शामिल नहीं हुए। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ब्यूरोक्रेसी के कामकाज और खराब रवैए का मुद्दा उठाया। जवाब में सीएम शिवराज सिंह ने कहा, अफसर अच्छा काम भी करते हैं। इस विषय को देखेंगे। प्रशासनिक फेरबदल करेंगे। सीएम ने कहा, नेता भी बयानबाजी से बचें और कोई दिक्कत है तो मुझे, पार्टी अध्यक्ष या संगठन महामंत्री को बताएं। बैठक में तय हुआ कि नवंबर में पार्टी दो दिन तक अमरकंटक में चिंतन बैठक करेगी।