जल्द ही उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था 1 टिलियन हो जाय !
आज भारतीय जनता पार्टी बांदा सदर विधानसभा के अन्तर्गत संयुक्त मोर्चा एवं प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य केन्द्र सरकार की नौ वर्षी की उपलब्धियों को आमजनमानस तक पहुॅचाने का था। मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा केन्द्र सरकार की नौ वर्षी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुये बताया गया कि जहाॅ मोदी सरकार के पहले गरीब परिवारों को इलाज हेतु दर-दर भटकना पडता था व पैसे के अभाव में उनकी जमीन सम्पत्ति आदि तक बिक जाती थी वहीं अब मोदी सरकार देश के दस करोड लोगो को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध करा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से आज देश के गरीब लोगो को पक्की छत उपलब्ध हो सकी है तथा हर घर शौचालय योजना के माध्यम से बहू-बेटियों को बाहर शौच जाने से निजात मिल सकी है। मुफ्त राशन योजना से अब कोई भी गरीब देश के अन्दर भूख से नहीं मरता है ना ही वह राशन के लिए किसी पर आश्रित हैं। उनके द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 देश के अन्दर अब सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे तथा अन्तरराष्ट्रीय हावाई अड्डों वाला राज्य है एवं जल्द ही उ0प्र0 की अर्थ व्यवस्था 1 टिलियन हो जाय