अपराध

सिकंदर बना सोनू धर्म छिपाकर किरन से किया प्रेम नाकामी पर किया हत्या !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है जिस पर एक ट्रैवलर्स संचालक जनपद फतेहपुर के गांव बनवासी उमरी कोतवाली फतेहपुर के निवासी राकेश सैनी की पुत्री किरन 3 वर्ष पूर्व एक ट्रैवल्स एजेंसी पर टिकट बुक कराने गई जिस पर ट्रैवल एजेंट सिकंदर अपने को सोनू बता कर उसे अपने प्रेम जाल पर फंसा लिया, धीरे धीरे कर कर उसे अपनी ओर से प्रभावित करने लगा। 22 जून 2023 को बिंदकी कोतवाली के ग्राम फरीदपुर में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने आई किरन से फोन पर वार्ता कर सिकंदर उर्फ सोनू उससे गेस्ट हाउस से कुछ दूरी पर मिलने को कहा जिस पर सोनू की प्रेम धुन में मस्त किरन से मिलने गेस्ट हाउस की कुल दूरी पर चली गई। सिकंदरपुर सोनू उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया इससे दौरान सोनू तथा किरन में आपसी कहासुनी हुई जिसको लेकर जिहादी सिकंदर ने तैश में आकर पास में पड़े ईट पत्थर से उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।किरन को मरणासन्न अवस्था पर छोड़कर उसे मृत अवस्था में समझ वहां से रफूचक्कर हो लिया। सुबह जब ग्रामीणों ने अचेत अवस्था में पड़ी किरन को देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस ने छानबीन कर घायल किरन को कानपुर के एलएलआर हॉस्पिटल पर भर्ती कराया, जहां आज उसने जीवन का संघर्ष लव जिहादी के हमला से घायल जिंदगी की जंग हार गई |

पुलिस ने किरन के पास मौजूद मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली मोबाइल काल के आधार पर सिकंदर उर्फ पुत्र इस्लाम अहमद को हिरासत पर लेकर कड़ाई से पूछताछ किया जिस पर सिकंदर ने स्वीकार किया कि उसने किरन से जबरन मैरिज हाल के समीप संबंध बनाया था विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के विरुद्ध 302,366,307,376 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त घटना की गहनता से जांच की जा रही है जो भी इस‌ में शामिल होगा उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button