main slideराष्ट्रीय
सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा,सरकार जांच एजेंसियों का कर रही है दुरुपयोग

New Delhi:कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार के लिए लिखे एक संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने जबरन चुप कराना भारत की समस्याओं को हल नहीं कर सकता. सोनिया गांधी ने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि 95 प्रतिशत से अधिक राजनीतिक मामले केवल विपक्षी दलों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की भाषा पर सवाल उठाए। सोनिया ने लिखा कि भाजपा और आरएसएस नेताओं के नफरती बयानों पर प्रधानमंत्री चुप्पी साधे रहते हैं। सरकार ने देश के लोकतंत्र के सभी तीन स्तंभों को व्यवस्थित रूप से खत्म किया है।