main slideप्रमुख ख़बरें

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ,अलविदा कह गई सोनाली फोगाट

भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से अभिनेत्री की मृत्यु हो गई है। उन्होंने सोमवार की रात गोवा में अंतिम सांस ली। बता दें कि राजनीति में सक्रिय होने से पहले सोनाली फोगाट अभिनय और मॉडलिंग की दुनिया में जलवा बिखेर रही थीं। हालांकि उन्हें असली पहचान बिग बॉस 14 से मिली थी। आइए जानते हैं

एंकरिंग से की थी अपने करियर की शुरुआत

सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी। वह हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग करती थीं। दो साल बाद 2008 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले लीऔर तब से वह राजनीति में सक्रिय हो गई थीं। हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए वह अपने अभिनय और मॉडलिंग के शौक को जाहिर करती रहीं। उन्होंने निधन से कुछ घंटे पहले ही अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया था। जो अब सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है।

भाजपा नेता सोनाली फोगाट
भाजपा नेता सोनाली फोगाट

2016 में हुई थी पति की रहस्मय मौत

सोनाली फोगाट के पति संजय की मौत साल 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। उस वक्त सोनाल वहां नहीं थी। वह मुंबई में थीं।

बिग बॉस 14 के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पति के निधन के बाद बहुत से लोगों ने उनका मानसिक उत्पीड़न करने की कोशिश की थी। उस समय वे काफी अकेली पड़ गई थीं।
सोनाली फोगाट

2019 में चुनाव के मैदान में उतरी थीं सोनाली

बता दें कि सोनाली फोगाट पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2019 में फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होती’ में काम किया था। यह उनकी पहली और आखिरी फिल्म थी।

इसके बाद वह 2019 में ही भाजपा की टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं। हालांकि, वह चुनाव हार गई थीं।

आखिरी दिनों में क्यों नाराज थीं सोनाली फोगाट

पिछले दिनों सोनाली फोगाट आदमपुर के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने पर काफी नाराज दिखी थीं। उन्होंने कहा था मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फोगाट, कर दूंगी सबकी खड़ी खाट और आगे-आगे देखिए सोनाली फोगाट के ठाठ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button