बेटे ने जमीन बंटवारे को लेकर बुजुर्ग पिता को बांधकर पीटा
विचार सूचक
फतेहपुर,खागा में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तीन युवकों द्वारा एक वृद्ध को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा था l पिटाई करने वाले युवक वृद्धि को बुरी तरह लाठी डंडे से पीट रहे थे l आरोपितों ने वृद्धि के साथ बर्बरता की सारी हदों को पार कर दिया था l वायरल वीडियो खागा कोतवाली क्षेत्र के कुकुरी मजरे शिवनगर का बताया जा रहा था l घटनास्थल पर ग्रामीण तमाशबीन बने खड़े थे l लेकिन हमलावरों की बर्बरता को देखकर लोग बीच बचाव की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे l
लकड़बग्घा मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग ने पकड़ा
लोगों के अनुसार कुकरी गांव निवासी एक व्यक्ति का अपने पुत्रों के साथ जमीन बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है l रविवार दोपहर उसकी जमीन बंटवारे को लेकर तीनों आरोपित पुत्रों से कहा सुनी होने लगी l विवाद इस कदर बढ़ा कि उसके तीनों पुत्रों ने एक राय होकर वृद्ध पिता को न सिर्फ रस्सी से बांध दिया बल्कि वृद्धि पिता की लाठी डंडों से बेरहमी और बर्बरता पूर्वक पिटाई करने लगे l जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल होकर अचेत होकर घटना स्थल पर ही गिर पड़ा l
नहर में नहाते समय युवक की डूबकर हुई मौत
इसके बावजूद भी आरोपित उसको बराबर पीटते रहे l हाला की वृद्धि की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आरोपितों की बर्बरता को देखकर वह बीच बचाव की हिम्मत नहीं जुटा पाए और तमाशबीन बने खड़े रहे l वृद्ध पिता की पिटाई करने के बाद तीनों आरोपित कलयुगी पुत्र लाठी डंडा लहराते हुए मौके से फरार हो गए l वृद्ध की पिटाई के दौरान ही किसी ग्रामीण ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया l आरोपित पुत्रों के जाने के बाद ग्रामीणों ने घायल वृद्ध पिता को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया l
वही घायल वृद्ध की नाजुक हालत को देखकर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रिफर कर दिया l जहां इलाज के दौरान घायल वृद्ध की हालत लगातार चिंताजनक बनी रही l मामले के बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने कहा कि वीडियो के आधार पर मामले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है l जानकारी व तहरीर मिलते ही वीडियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी l