हिंदूपुर के भाजपा नेता के पुत्र को बिहार में मिला सम्मान,लोगों ने दी बधाई
किशनी।वर्ष 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के कार्यकाल में मनिगाँव के निकट बने अरिन्द नदी पुल के किनारे की मिट्टी बहने से खरनाक गड्ढे बन गये हैं। जिनसे हर समय हादसे की संभावना बनी रहती है।
दिल्ली में ‘प्रचंड’ ठंड- धर्मशाला-नैनीताल को भी पीछे छोड़ा !
ग्राम महिगवाँ के पश्चिमी किनारे से गुजरी अरिन्द नदी पर सेतु निगम द्वारा बनाये पुल का उद्दघाटन 3 जनवरी 2007 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था। इस पुल के बनने से देवपुरा, मुडौसी, सिंगनी, अवाजपुर, लालपुर, नगला मले सहित दर्जनों गाँवों की किशनी से कनेक्टिविटी आसान हो गई।अब चिन्ता इस बात की है कि 15 बर्ष पूर्व बने इस पुल के दोनों किनारों से मिट्टी बह जाने से गहरी खाई सी बन गई है। पुल से गुजरते वाहन चालक की जरा सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है।ग्राम वासी राजीव कुमार,रोहित गौर,राधारमन दुबे,कृष्ण कुमार,बदले पाल,अरविन्द कुमार, प्रवीन कुमार, मुकेश यादव आदि ने हादसे को आमंत्रित कर रही क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड को दुरुस्त करने की मांग की है।