उत्तर प्रदेश

अचल संपत्ति के लालच में बेटे ने की पिता की हत्या,7 जनवरी को सोते वक्त किया था जानलेवा हमला

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर :7 जनवरी को जिस पान विक्रेता कल की सर पर चोट लगने से मौत हुई l वह प्रहार किसी और ने नहीं बल्कि बेटे ने किया था l चल अचल संपत्ति के लालच में जिसने पिता को मौत के घाट उतार दिया l पुलिस ने आला कत्ल का सामान बरामद करते हुए पिता की हत्यारे को सलाखों के पीछे भेज दिया l
एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि थाना बकेवर अंतर्गत ग्राम पहाड़ी पुनवासी कल 70 वर्ष, नहरामऊ आवंटित आवास में रहकर पान गुमती चलता था l जिनकी किसी ने सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी थी l घटना को लेकर इलाकाई पुलिस वर्कआउट को हाथ पर चल रही थी l

ब्रिज बनने से रेलवे स्टेशन पार करना होगा आसान

विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में सुबह 4:00 बजे बकेवर पुलिस ने अभियुक्त अच्छे लाल को नेहरामऊ चौराहे से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निषादेही पर आलाकत्ल की बरामदगी करते हुए विधिक कार्यवाही के क्रम में पेश करने हेतु न्यायालय के समक्ष भेजा l एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कल्लू पाल की मृत्यु को बाई कनपटी पर चोट के कारण होना बताया गया l घटना का संभावित समय रात्रि 12:00 बजे व उसके बाद का बताया गया l मृतक कल्लू पाल वह अभियुक्त अच्छे लाल पाल आपस में पिता पुत्र हैं l अभियुक्त ने करीब 5 6 वर्ष पूर्व भी पिता से अपनी पत्नी के जेवर व अपने हिस्से में पक्का मकान वह जमीनी बंटवारे को लेकर उसके ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा प्रहार किया था l अभियुक्त अच्छे लाल तीन भाई हैं l तीनों की शादी हो चुकी है l तीनों भाई अलग-अलग रहते हैं l पता चला कि मृतक ने अभियुक्त को कच्चा मकान व शेष दो पुत्रों हरिश्चंद्र व सुनील को पक्का मकान दे रखा था l अच्छे लाल ने पिता की हत्या इस कारण कर दी कि पिता की मृत्यु के पश्चात शादी के जेवर व मकान, जमीन का बंटवारा फिर से किया जाएगा l इसी लालच में अभियुक्त ने अपने पिता की हत्या कर दी l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button