पूत बना कपूत,माँ की हत्या के बाद बेटे ने लगाई फांसी

झारखंड:झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र के बाकी पंचायत के लेदा गांव के धिरिडीह टोला में एक ह्रदय विदारक घटना हुई, जिसने पूरे गांव में सनसनी मचा दी. सनकी बेटे द्वारा अपनी सौतेली मां की नृशंस हत्या करने के बाद खुद भी फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही लेदा गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद धिरिडीह टोला पहुंचकर घाटशिला थाना की पुलिस ने दोनों मृतक गुला हेंब्रम और गोविंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है. परिवार के बाकी सदस्यों ने बताया कि शनिवार को गोविंद का अपनी सौतेली मां गुला हेंब्रम के साथ विवाद हुआ था. बेटा इस कदर आक्रोशित हो उठा कि उसने अपनी ही मां की नृशंस हत्या कर दी और उसके उपरांत खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवारिक सदस्यों ने हत्या के पीछे आरोपी गोविंद की मानसिक बीमारी को भी कारण बताया है.