कहीं तो छिपकर बैठी है तितली, 20 सेकेंड में ढूंढ लिया तो मान लेंगे उस्ताद !

पिक्चर पजल से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर करते हैं. इन तस्वीरों की खास बात यह होती है. स्टूडेंड्स से लेकर नौकरी पेशा लोग तक सभी इन तस्वीरों को सोल्व करना इसलिए पसंद करते हैं ताकि उनका दिमाग और नजर दोनों तेज हो सके. हम भी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आपके सामने ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें लगातार लेकर आते हैं, जो देखते ही देखते वायरल भी हो जाती हैं.
तस्वीर में छिपी है तितली – सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में आपको चारों ओर घने जंगल दिखाई दे रहे होंगे. लेकिन इसमें एक तितली भी छिपी हुई है और वो किसी डाल पर बैठी है. हम आपको इसे ढूंढने के लिए 20 सेकेंड का समय देते हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी नजर और दिमाग वाकई में तेज है तो इसे सोल्व करके दिखा दीजिए. अधिकतर लोग भले ही फेल हो रहे हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो इसे आसानी से सोल्व कर पा रहे हैं.
क्या आपको दिखी – इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर देखते ही लोग इसे हल करने में जुट गए हैं. बार-बार कोशिश करने के बाद भी अधिकतर लोग इस तस्वीर में से तितली को ढूंढ नहीं पा रहे हैं. अगर आपको वो दिख गई हो तो कॉमेंट बॉक्स में बता दीजिए. वैसे हम भी आपको हिंट दे देते हैं कि तितली कहां छिपी हुई है. तस्वीर के बॉटम में आप नजर दौड़ाइए वहीं पर आपको तितली दिख जाएगी.