राष्ट्रीय

कहीं बर्फबारी तो कहीं बरसेंगे बादल(बर्फबारी)

मौसम: दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट बदली, जिसके चलते बारिश व आंधी का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी  (बर्फबारी) भी जमकर हुई. मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बारिश के साथ ही अब ठंड का आगमन भी हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे.

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि संभव है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी बिहार में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिणी कोंकण और गोवा और रायलसीमा में हल्की बारिश संभव है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 18 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की. 18 अक्टूबर को तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, कराईकल और माहे के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की उम्मीद है.इसके अलावा, तमिलनाडु, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों के साथ-साथ द्वीपों में 19-20 अक्टूबर तक काफी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसी अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पश्चिम राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा होने की भी उम्मीद है। 19-20 अक्टूबर तक देश के बाकी हिस्सों में शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है.इसके अलावा, 18 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में तूफान आने की भी संभावना है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button