शहादत दिवस के उपलक्ष्य में कही बड़े आयोजन होने तय
आलीराजपुर । आदिवासी (Celebration) समाज के सामाजिक कार्यकर्त्ता नितेश अलावा ने बताया अलीराजपुर जैसे जिले में आदिवासी समाज में जन चेतना सामाजिक क्रांति को लाने में ग्राम फाटा वाशक्ल का अहम योगदान रहा है। क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र छात्राओं सम्मान (Celebration) किया जाएगा।
कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए युवाओं ने अपने अपने सुझाव दिए है और क्षेत्र मे समस्त युवाओं को सुचिबद्ध कर रक्तदूत तैयार किए जाएंगे जो जरुरत पड़ने पर समिति से जुड़े सदस्यों के परिवार को रक्तदान करेंगे। काफी समय से स्थानीय स्तर पर बड़े आयोजन की मांग की जा रही थी
और इसके लिए महीनों से विचार मंथन चल रहा था। पिछले दिनों 3 बैठक हो चुकी है। कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर आवश्यकता अनुसार अलग-अलग कमिटी का गठन कर जिम्मेदारी दी गई। मूर्ति स्थापना के पहले इसे भाबरा, आम्बुआ होते हुए नानपुर लाया जाएगा।