उत्तर प्रदेश

थाना बरनाहल में समाधान दिवस का आयोजन किया गया !

मैनपुरी -( रामजी लाल गोस्वामी) –मैनपुरी जनपद के थाना बरनाहल परिसर में थाना अध्यक्ष सुखबीर सिंह एसआई अजय राज एसआई राहुल और राजस्व विभाग के अनिल यादव टीम के साथ समस्याएं सुनते हुए नजर आए राजस्व विभाग की दो शिकायतें आई मौके पर अनिल यादव ने निस्तारण कराया यह समस्या मुलायम सिंह यादव निवासी जाफर पुर मौजा बरनाहल तहसील करहल का मामला आया सामने जिसमें रास्ता निस्तारण कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था उसको तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए निस्तारण करा दिया गया और एक मामला हकीमपुर का था जिसमें चकरोड़ संबंधी प्रार्थना पत्र दिया गया था मौके पर राजस्व विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई की समाधान दिवस के मौके पर थाना अध्यक्ष सुखबीर सिंह ने आई हुई समस्याओं का निस्तारण समझा-बुझाकर करवा दिया गया समाधान दिवस में राजस्व विभाग की जयप्रकाश चौहान अनिल कुमार यादव अनिल राजपूत विजेंद्र सिंह अरविंद सिंह अमित यादव तथा थाने का सभी स्टाफ शामिल रहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button