उत्तर प्रदेश

तस्करो का साथ देने वाले सिपाही लाइन हाजिर

पीलीभीत । तस्करों (accomplices) से पुलिस की सांठगांठ होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन पीलीभीत में तस्करों के साथ मिलकर दो सिपाहियों ने 60 हजार हड़पने की योजना बना ली। देर रात एसपी ने दोनों सिपाहियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में लाइन हाजिर (accomplices)कर दिया है।पूरे मामले की जांच पूरनपुर सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह को सौंप दी।

पूरे मामले की जानकारी होने पर एसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर मामले की जांच सीओ को सौंपी है। काफी मिन्नतों के बाद खुद को छुड़ाया। इस पूरे मामले की जानकारी पड़ोसी जनपद के पुलिस कर्मियों द्वारा पूरनपुर कोतवाल को भी दी गई।

ग्राहक बनकर आए पड़ोसी जनपद के पुलिसकर्मियों ने तस्कर समझकर दोनों सिपाहियों को हिरासत में ले लिया। दोनों से सिपाहियों ने खुद के पुलिसकर्मी होने की बात बताई। दरहसल, पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर की पुलिस ने पूरनपुर के मादक पदार्थ के तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया हुआ था।

जाल बिछाने के लिए पड़ोसी जनपद की पुलिस ग्राहक बनकर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले युवक के संपर्क में आई। पूरा सौदा 1 लाख 60 हजार में तय हुआ। ग्राहक बनकर आए पुलिसकर्मी पूरनपुर मंडी के समीप पहुंच गए। पुलिसकर्मियों के पास 60 हजार नगद होने की बात सुनकर तस्कर भी मौके पर जा पहुंचे।

षड्यंत्र में शामिल पूरनपुर थाने में तैनात सिपाही अनुज और साजिद भी मौके पर पहुंच गए। जहां खाकी का रौब झाड़ने लगे। लापरवाह पुलिसकर्मियों की तस्करी से सांठगांठ होने की बात सामने आने पर पूरनपुर कोतवाल अशोक पाल ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपनी जांच आख्या प्रस्तुत की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button