मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अरसारा में हर घर से मिट्टी और चावल किये गये एकत्र

किशनी।शहीदों के प्रति कृतज्ञता तथा उनके परिजनों में यह भाव जगाने कि सारा देश उनके साथ है को दृण बनाने के लिये मेरी माटी मेरादेश कार्यक्रम सारे देश में चलाया जा रहा है।
कश्मीर में तीन अधिकारियों की शहादत पर भाकियू किसान ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
शुक्रवार को क्षेत्र की ग्राम सभा अरसारा में एसडीएम योगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रमाशंकर तिवारी के आवास पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी लोग अरसारा गांव के हर चौखट तक गये। ब्लाॅक प्रमुख सोनम वाल्मीकि तथा पूर्व प्रमुख राहुल राठौर अपने हाथों में एक एक मटकी थामे हुये थे। जैसे ही वह घर के दरबाजे पर पहुंचते लोग स्वत ही अपने घरों एक चुटकी मिट्टी तथा चावल लेकर आते और मटकियों में डाल देते। जब कार्यक्रम में शामिल लोग गलियों से होकर गुजरे तो उत्साहित लोगों ने उनपर गुलाब की पंखुडियों की वर्षा कर दी और भारत माता की जय के नारे लगाये। इस मौके पर पीडी सतेन्द्र सिंह,विशाल वाल्मीकि,प्रदीप तिवारी,हरिओम दुबे,रोहित गौर,दीपचन्द्र पाल,एडीओ मनोजप्रभाकर, नरेश राठोर,अंजनीकुमार,सचिव ब्रजेन्द्र सिंह,शिल्पी गुप्ता,अनुज तिवारी,अंबिकेश तिवारी,प्रभारी निरीक्षक अनिलकुमार सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।