धर्म - अध्यात्म

विश्वकर्मा जयंती में समाज सेवी ने किया पूजन और प्रसाद वितरण

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट/बिंदकी फतेहपुर :अमौली ब्लॉक खंड के अंतर्गत स्थित जोनिहा में समजसेवियो ने ए आर वी कोचिंग संस्थान के सामने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।

181 सीटें रिजर्व और 15 सालों का समय(181 सीटें) 

रविवार को अमौली ब्लॉक खंड के ग्राम जोनिहा में समाजसेवी ए आर वी कोचिंग संस्थान के प्रोपाइटर अंकित विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर संस्थान के सामने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद वितरित किया। वही ए आर वी कोचिंग संस्थान में अंकित विश्वकर्मा द्वारा विगत तीन वर्षो को निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है। इस मौके में सूरज विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, शिवम विश्वकर्मा तमाम लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button