Social Media : डीजीपी बोले- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी…..
लखनऊ। Social Media : डीजीपी बोले- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी….. उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और उनको चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया सेल से जुड़े पुलिसकर्मी अफवाहों का तत्काल खंडन करें। डीजीपी ने ये बातें वाराणसी जोन के पुलिस अफसरों के साथ त्योहारों, कानून व्यवस्था और अपराध की स्थिति की समीक्षा के दौरान कही। डीजीपी ने कहा कि आने वाले दिनों में पड़ने वाले त्योहारों के मद्देनजर बेहतर सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। अधिकारी फूट पेट्रोलिंग करें और सतर्क रहें।
Covid Protocol : मुख्यमंत्री योगी के निर्देशः मास्क लगाना जरूरी करें, जाने पूरी खबर
उन्होंने खुफिया तंत्र को और मजबूत करने, शांति समिति, धर्म गुरुओं व सिविल डिफेंस के साथ ही समय से संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक करने और डिजिटल वालेंटियर्स को सक्रिय करने के लिए भी कहा है। महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को दोहराते हुए कहा कि किसी भी तरह का धार्मिक जुलूस व शोभायात्रा बिना अनुमति के न निकाली जाए।
Social Media : शत प्रतिशत बरामद हों लूटे गए सामान
डीजीपी ने कहा कि लूट और डकैती की घटनाओें का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। उन्होंने लूटी गई संपत्ति की शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने माफियाओं को चिन्हित करने और गैंग के पंजीकरण की कार्रवाई भी सुनिश्चित करने को कहा है।
मिशन शक्ति के तहत करें कार्रवाई
डीजीपी ने कहा कि महिलाओं का सम्मान और उनकी सुरक्षा मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है। ऐसे में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के दृष्टिगत प्रभावी कार्रवाई की जाए। पास्को एक्ट के मामलों में प्रभावी पैरवी करते हुए दोषियों को सजा दिलाई जाए।