तो अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार!(अमेरिका )
अमेरिका:अमेरिका (अमेरिका ) में भी जबरदस्त चुनाव प्रचार चल रहा है. अमेरिका में इस साल के अंत में चुनाव होंगे. जहां एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन आमने सामने हैं.
लेकिन सवाल है कि क्या एक बार फिर अमेरिका की जनता डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद पर बैठाएगी? ट्रंप अमेरिकी जनता की पहली पसंद बनेंगे ?
बाइडेन से आगे निकल गए ट्रंप!
फिलहाल अमेरिका में चुनावी हवा का रूख देखें तो ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की संभावना बाइडेन से ज्यादा दिख रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि चुनाव से पहले अमेरिका में हुए एक सर्वे में ट्रंप जनता की पसंद बने हैं. इसलिए आज हमने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के जीतने की संभावनाओं का विश्लेषण तैयार किया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल का ये सर्वे अमेरिका के 7 राज्यों में हुआ है. Wall Street Journal के सर्वे में पता चला है कि बाइडेन-ट्रंप से पिछड़ रहे हैं.
सर्वे में 7 राज्यों की जनता से पूछा गया था कि राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक को चुनना हो तो किसे चुनेंगे, जिसमें 7 में से 6 राज्यों में ट्रंप को मौजूदा राष्ट्रपति बाइडेन से ज्यादा नंबर मिले.
सर्वे में सामने आया है कि जो बाइडेन ने जो काम किया और अर्थव्यवस्था को वो संभालने में जिस तरह से नाकाम रहे उससे लोगों में असंतोष है। इसलिए वो ट्रंप को ही प्राथमिकता दे रहे हैं.
ट्रंप पर कई आरोप है.ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी पर जरूरत से ज्यादा अटैक करते है. इसके बावजूद ये सर्वे बता रहा है कि ट्रंप आज भी लोगों के फेवरेट हैं. 7 में से 6 राज्यों में ट्रंप की गजब की लोकप्रियता देखने को मिली है. ट्रंप के पक्ष में जनता का जाना बाइडेन के लिए एक झटका जरूर है. सर्वे के मुताबिक
डोनाल्ड ट्रंप को एरिजोना में बाइडेन से 5 अंक, जॉर्जिया में 1 अंक, मिशिगन में 3 अंक, नॉर्थ कैरोलिना में 6 अंक, नवेडा में 4 अंक और पेंसिल्वेनिया में 3 अंक से आगे दिखाया गया है. विसकॉन्सिन में बाइडेन, ट्रंप से तीन अंकों से आगे चल रहे हैं.
ट्रंप अमेरिका के सबसे विवादित राष्ट्रपति रहे थे. लेकिन इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है…और यही बात जो बाइडेन के लिए सिरदर्द बनी हुई है.
सर्वे में ट्रंप मजबूती के साथ उभरते दिखे हैं. बाइडेन के लिए ये शुभ संकेत नहीं हैं. इसलिए जो बाइडेन ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रखी है.
ट्रंप और बाइडेन लोगों के बीच जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. अपनी सरकारों के काम गिना रहे हैं. दोनों उम्मीदवार बता रहे हैं कि उन्होंने अमेरिका के लिए क्या किया है.
वर्ष 2020 में बाइडेन से हारने के बाद ट्रंप ने एक बात कही थी और कहा था कि वो फिर लौट कर आएंगे और अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे. ट्रंप अब उसी राह पर है…जिसके लिए अमेरिका के सबसे विवादित नेता ने पूरा जोर लगा रखा है.
नफरती भाषणों का सहारा ले रहे ट्रंप
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रहे प्रचार के दौरान Trump अपने बयानों की वजह से लगातार चर्चा में है. चुनाव प्रचार के दौरान वो ‘नफरती भाषण’ का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी अमेरिका में आलोचना भी हो रही है. लेकिन ट्रंप को पता है कि यही उनकी लोकप्रियता की वजह है. ट्रंप अपने प्रचार में
अवैध अप्रवासियों द्वारा लूट,रेप और नरसंहार का मुद्दा उठा रहे हैं.सीमा सुरक्षा को लेकर भी Trump अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति Biden को घेर रहे हैं.Trump लोगों के बीच जाकर नौकरी, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था का भी मुद्दा उठा रहे है.
अब एक वीडियो देखिए, जिसे देखकर आपको पता चलेगा कि Trump इसबार प्रचार के दौरान कितने आक्रामक है. इस वीडियो में ट्रंप के कैंपेन से जुड़ी गाड़ियां जाती हुई दिख रही हैं, जिनपर अमेरिकी झंडा लहरा रहा है. काफिले में एक गाड़ी पर बाइडेन की तस्वीर छपी है.
अमेरिका में ट्रंप की लोकप्रियता का क्या ‘अर्थ’
इस तस्वीर में राष्ट्रपति बाइडेन के हाथ और पैर रस्सियों से बंधे दिख रहे हैं और वो जमीन पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर एक पिक अप ट्रक के पीछे लगी है. ट्रंप इस तस्वीर का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के दौरान कर रहे हैं. इसको लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है. इस वीडियो को ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर शेयर भी किया है.
अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन भी जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं. बाइडेन को पता है ट्रंप को हराने के लिए उन्हें एडी चोटी का जोर लगाना होगा. इसलिए उनके हर भाषण में ट्रंप का नाम जरूर आ रहा है.
बाइडेन भी उठा रहे कई मुद्दे
बाइडेन अपने चुनावी प्रचार में अवैध प्रवासियों, गर्भपात, अर्थव्यवस्था और रूस-यूक्रेन जंग समेत गाज़ा का मुद्दा उठा रहे है. अपने प्रचार में कह रहे हैं कि उन्हें देश ऐसी हालत में मिला था जब देश की अर्थव्यवस्था मुश्किल हालत में थी. लेकिन अब देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर है.
ट्रंप हो या बाइडेन दोनों चुनाव प्रचार में अलग अलग मुद्दे उठा रहे हैं. लेकिन जानकार मानते हैं कि ट्रंप के लिए बाइडेन सबसे बड़ा मुद्दा है और बाइडेन के लिए ट्रंप इसलिए दोनों एक दूसरे को जमकर घेर रहे है.
अमेरिका में बह रही चुनावी हवा ट्रंप के पक्ष में दिख रही है. ओपिनियन पोल की माने तो इस समय ट्रंप को हराना नामुनकिन सा लग रहा है, लेकिन ओपिनियन पोल्स के अलावा भी कई ऐसे संकेत हैं जो ट्रंप की लोकप्रियता और उनकी संभावित जीत की तरफ इशारा कर रहे हैं…सबसे पहली बात ये है कि भले ही