खेल

स्मिथ (Smith)ने इंदौर में की थी कप्तानी

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलियाके बीच 4 मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मेहमान टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हराया था. कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ (Smith) की अगुआई में कंगारू टीम ने इंदौर में भारत को सवा 2 दिन में भी पराजित किया था. स्मिथ अहमदाबाद टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस अभी भारत नहीं लौटे हैं.

पैट कमिंस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद बीमार मां को देखने के लिए सिडनी लौट गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान इंदौर टेस्ट में स्मिथ ने संभाली थी. 33 साल के स्मिथ बेशक यह कह चुके हों कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया का पूर्णकालिक कप्तान बनने में दोबारा कोई रुचि नहीं है, बावजूद इसके वह चौथे टेस्ट मैच में फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे

पैट कमिंस अभी सिडनी में हैं
पैट कमिंस अभी सिडनी में ही रहेंगे. स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की. डब्ल्यूटीसी का फाइनल जून में ओवल में खेला जाएगा. कंगारू टीम के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘ कमिंस पूरी टीम के साथ संपर्क में हैं. इस मुश्किल समय में हम उनके साथ हैं. हम लगातार उनके संपर्क में हैं. इसलिए वह यहां नहीं हैं. टेस्ट मैच अभी दूर है. इसलिए हम रोजाना उनसे चर्चा करेंगे.’

बॉल टेंपरिंग के बाद से स्मिथ से कप्तानी छीन ली गई थी
स्टीव स्मिथ ने साल 2014 से 2018 तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. साउथ अफ्रीका में बॉल टेंपरिंग प्रकरण के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई थी. इसके बाद तब के उप कप्तान रहे कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का पूर्ण कालिक टेस्ट कप्तान बना दिया गया. कमिंस नवंबर 2021 में टेस्ट कप्तान बने. स्मिथ ने इंदौर टेस्ट मैच जीतने के बाद कहा था कि दोबारा फुल टाइम कप्तान बनने की उनकी इच्छा नहीं है. उन्होंने कहा था कि उनका समय खत्म हो गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button