रामसिंह महाविद्यालय में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन किये वितरित
किशनी।शुक्रवार को नगर में संचालित रामसिंह महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आयोजित स्मार्टफोन वितरण के तहत छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए, स्मार्टफोन वितरण समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय सचिव जिला पंचायत सदस्य डॉ.गजराज यादव ने कहाकि आधुनिक युग कंप्यूटर युग है।वर्तमान में कंप्यूटर के बिना ज्ञान अधूरा है।विद्यार्थियों को जो स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं उनका विद्यार्थी सदियों सदुपयोग कर ज्ञान बढ़ाने में प्रयोग करें।
सपा की पीडीए पखवाड़ा की चौपाल हुई आयोजित
उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना भी आवश्यक है।स्मार्टफोन से विद्यार्थी देश विदेश की शिक्षा सहित अन्य जानकारियां हासिल कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए स्मार्टफोन काफी ज्ञानवर्धक सिद्ध होंगे। जिससे वह लाभान्वित होकर अपेक्षित ज्ञान हासिल कर सकेंगे।इस मौके पर जसकरन कठेरिया,अजय यादव,राजेश शाक्य,संजय सविता,अनिल यादव,रानू सविता,रघुवीर यादव,अमित रंजन आदि मौजूद रहे।