बडी खबरें

स्मार्टफोन वितरण समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित !

मैनपुरी ( रामजी लाल गोस्वामी) –  डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 पुष्पा कश्यप के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि श्री सुदीप सिंह चौहान ग्राम प्रधान झिझाई रहे। मुख्य अतिथि ने बीए बीएससी बीकॉम तृतीय वर्ष के 94 छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज के तकनीकी युग में डिजिटल स्टडी, ऑनलाइन शिक्षा, रोजगार के अवसर, जानकारी के स्रोत एवं भविष्य के निर्माण में युवा इसका सही सदुपयोग करें, अच्छे समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें।

मुख्य अतिथि ने स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को आज के तकनीकी एवं सशक्तिकरण युग में उनके बेहतरीन योगदान एवं उपयोगिता हेतु उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 पुष्पा कश्यप ने छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के भविष्य के निर्माण में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन का सही सदुपयोग, ऑनलाइन स्टडी एवं कैरियर बनाने में इसकी उपयोगिता आदि पर विस्तार से जानकारी देते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉक्टर तनु जैन ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर राम बाबू समारोहक जयप्रकाश यादव , श्री विजय आनंद गौतम श्री प्रमोद कुमार श्री जितेंद्र पाठक श्री विजेंद्र कुमार शिवनंदन सिंह यादव एवं महाविद्यालय के छात्र छात्रा मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button