अपराध
बिना मान्यता चल रही थी स्मार्ट बड्स एकेडमी, बीएसए ने किया सीज !

मैनपुरी-: आगरा बाईपास रोड स्थित स्मार्ट बड्स एकेडमी स्कूल को बुधवार को बीएसए दीपिका गुप्ता ने सीज कर दिया। जिले में संचालित अवैध स्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है। डीएम अंजनी कुमार सिंह के सख्त निर्देशों के बाद बीएसए दीपिका गुप्ता ने बुधवार से अभियान की शुरुआत की। कक्षा एक से आठ तक संचालित स्मार्ट बड्स एकेडमी स्कूल में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय मानकों को पूरा नहीं कर रहा था। मान्यता भी नहीं थी, जिसके चलते उसे मौके पर ही सीज कर दिया गया। यहां पंजीकृत 180 बच्चों का अन्य विद्यालयों में नामांकित कराने का जिम्मा खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है।