उत्तर प्रदेश

आरोप प्रत्यारोप के बीच फिरोजाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई नारेबाजी

फिरोजाबाद । विधानसभा चुनाव (Counter charges) में मिली हार के बाद कांग्रेस की समीक्षा बैठक फिरोजाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई तो कार्यकर्ताओं के मन की भड़ास मंडल प्रभारी के आगे निकली। हालांकि इन सबके बीच मंडल प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस में कोई फूट नहीं है। सभी मिलकर काम करेंगे। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि हंगामा करने वालों की शिकायत हाईकमान से की गई है।

उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरोप प्रत्यारोप (Counter charges) लगाते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेस के दलालों बाहर जाओ के नारे लगाकर अपने मन की बात कहने का प्रयास किया। इसके बाद भी मंडल प्रभारी कार्यकर्ताओं को साधने की कोशिश करते नजर आए।उसी समय कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए अपनी बात कहना शुरू की। इसी को लेकर विरोध शुरू हो गया।

इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। हालांकि पूरे प्रकरण को लेकर मंडल प्रभारी ने कहा कि किसी की कोई नाराजगी नहीं है। छिटपुट बात होती रहती है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी अनिल यादव ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि 9 से 15 अगस्त तक महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध कांग्रेस द्वारा पदयात्रा निकाली जायेगी। जब वह अपना संबोधन कर रहे थे, उसी समय कार्यकर्ता खड़े हो गए और उन्होंने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में उन्हें सूचना नहीं दी जाती है। इस दौरान जातिवाद करने का भी आरोप लगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button