धर्म - अध्यात्म

हल्दी से चमकेगी सोई हुई किस्मत

हर रसोई( kitchen) में पाया जाने वाले हल्दी को आयुर्वेद में औषधि माना जाता है और यह खाने में रंग लाने के अलावा स्वास्थ के लिए भी काफी लाभकारी (Haldi Benefits) होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शस्त्र में हल्दी का बहुत की महातपूर्ण स्थान है और हल्दी की एक गांठ का प्रयोग कर आप तमाम बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं।
हल्दी का संबंध भगवान बृहस्पति से माना गया

हल्दी का संबंध भगवान बृहस्पति से माना गया है। भगवान विष्‍णु माता लक्ष्‍मी के पति और इस सृष्टि के तारणहार हैं।अगर आप भगवान विष्णु को प्रसन्‍न करने में सफल हो जाते हैं तो मां लक्ष्‍मी भी आप पर मेहरबान हो जाएंगी और खास कृपा बरसाएंगी।

 राशिफल (Horoscope)17 दिसंबर 2022

.आर्थिक समस्याओं से पाना चाहते हैं छुटकारा

अगर आप आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को हल्दी चढ़ाएं, इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं, इसके अलावा घर में आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है और जीवन में हमेशा खुशहाली बनीं रहती है.
.जीवन में पाना चाहते हैं सफलता

अगर आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं या फिर आप नौकरी का तलाश में हैं, तो ऐसे में आपको घर से बाहर निकलने से पहले भगवान गणेश को हल्दी से टीका करें, उसके बाद उसी हल्दी से अपने माथे पर तिलक करें, इससे आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button